दीपावली पर व्यापार की उन्नति के लिए उपाय:
दीपावली पर व्यापार की उन्नति के लिए उपाय:
दीपावली पर महालक्ष्मी जी की पूजा के समय मां को एक इत्र की शीशी चढ़ाएं।
उसमें से एक फुलेल लेकर मां को अर्पित करें। फिर पूजा के पश्चात् उसी शीशी में से
थोड़ा इत्र स्वयं को लगा लें। इसके बाद रोजाना इसी इत्र में से थोड़ा-सा लगा कर
कार्यस्थल पर जाएं तो रोजगार में वृद्धि होने लगती है।
श्री यंत्र, कुबेर यंत्र या दक्षिणावर्ती शंख घर के पूजनस्थल पर रखकर नित्य दर्शन व पूजा
करें तो चमत्कारी परिणाम आते हैं।
दीपावली के दिन हल्दी की 11 गांठों को पीले कपड़े में रख कर 'ॐ वक्रतुण्डाय हुं’ मंत्र की 11 माला जाप कर तिजोरी में रख दिया जाए और रोजाना वहां दीया जलाया जाए तो
व्यापार की उन्नति होने लगती है।
दीपावली की शाम को एक सुपारी व एक ही तांबे का सिक्का लेकर किसी पीपल के पेड़
के नीचे रख दें, रविवार को उसी पीपल के पेड़ का पत्ता लाकर कार्यस्थल पर गद्दी के नीचे रख देने
से ग्राहक बने रहते हैं और धन आने लगता है।
दीपावली के दिन अपने गल्ले के नीचे काली गुंजा के दाने डाल दें और निम्न मंत्र
की 5 माला जाप करें तथा
रोजाना महालक्ष्मी जी के सामने दीया जलाने से व्यवसाय में होने वाली हानि रूक जाती
है
'ॐ ऐं ह्रीं विजय वरदाय देवी ममः’।
'ॐ ऐं ह्रीं विजय वरदाय देवी ममः’।
दीपावली की रात में चांदी की ढक्कन वाली डिबिया में नाग केसर व शहद भर कर अपनी
तिजोरी या गल्ले में रख दें। अगली दिवाली तक ऐसे ही रहने दें। फिर दीपक जलाकर
रोजाना श्री सूक्त का पाठ या विष्णु सहस्रनाम का जाप करें। तिजोरी सारे साल धन से
भरी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ