तंत्र प्रयोगों के दुष्प्रभाव को समाप्त करने वाला हनुमान मन्त्र
तंत्र प्रयोगों के दुष्प्रभाव को समाप्त करने वाला हनुमान मन्त्र
क्या आप पैसों की तंगी से परेशान हैं? क्या आपको अपनी मेहनत का पूरा फल प्राप्त नहीं हो पाता है?
क्या आपका स्वास्थ्य ठीक
नहीं रहता है? क्या आपको किसी की बुरी नजर सता रही है? यदि किसी व्यक्ति को भूत-प्रेत आदि से संबंधित कोई
परेशानी हो तो यहां हनुमान मन्त्र का एक रामबाण उपाय बताया जा रहा है। जिससे सभी
प्रकार की परेशानियां समाप्त हो जाएंगी-
किसी मंगलवार को अपने घर के एकांत कक्ष में चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर
हनुमानजी की मूर्ति या तश्वीर की स्थापित करें। उनका विधिवत पूजन करें। इसके बाद
निम्न मंत्र का 5 माला जप करें
मन्त्र :-
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय, पर-यंत्र-मंत्र-तंत्र-त्राटक-नाशकाय, सर्व-ज्वरच्छेदकाय, सर्व-व्याधि-निकृन्तकाय, सर्व-भय-प्रशमनाय, सर्वदुष्ट-मुख-स्तम्भनाय, देव-दानव-यक्ष-राक्षस-भूत-प्रेत-पिशाच-डाकिनी-शाकिनी-दुष्टग्रह-बंधाय,सर्व-कार्य-सिद्धि-प्रदाय रामदूताय स्वाहा।
इसके बाद प्रतिदिन विधिवत पूजन करें तथा इस मंत्र का जप कम से कम 11 बार अवश्य करें। कुछ ही
दिनों में आपके ऊपर किए गए तंत्र प्रयोगों का असर समाप्त हो जाएगा
लेबल: तंत्र प्रयोगों के दुष्प्रभाव को समाप्त करने वाला हनुमान मन्त्र
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ