शनिवार, 23 दिसंबर 2017

दुर्भाग्य दूर करने के लिये

दुर्भाग्य दूर करने के लिये 

आटे का चौमुखा दिया, 4 रुई की बत्ती,सरसों का तेल, 1 नीबू, 7 लाल मिर्च, 7 लड्डू (बूंदी के), 2 लौंग, 2 बड़ी इलायची, केले का पत्ता ! शनिवार को सूर्यास्त के बाद सुनसान चौराहे पर जाकर पत्ते को रख दें और सब सामग्री को भी 1 – 1 करके रख देवे फिर आटे के दीपक में 4 रुई की बत्तियां रखकर तेल डालकर चारो बत्तियो को जलाये व प्रार्थना करें !

जब घर से निकले तब यह प्रार्थना करें -हे दुर्भाग्य, संकट,विपत्ती आप मेरे साथ चलेंऔर दीपक जलाने के बाद यह प्रार्थना करें कि- मैं विदा हो रहा हूँ | आप मेरे साथ न आयें और यही पर रहे !यह बोलकर वापस घर आ जाये , पीछे मुड़कर ना देखे !

भाग्य साथ ही नहीं देता है,बल्कि दुर्भाग्य निरन्तर पीछा करता रहता है ! दुर्भाग्य से बचने के लिए या दुर्भाग्य नाश के लिए यहां एक अनुभूत सरल तांत्रिक उपाय बताया गया हैं ! उपाय लाभकारी है ! इसको बिना शंका के पूर्ण आस्था के साथ करने से दुर्भाग्य का नाश होकर सौभाग्य वृद्धि होती है ! इस उपाय से चारों दिशाओ के रास्ते खुल जाते हैं !

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ